- 
                                    
                                    बरेली कॉलेज, बरेली की वेबसाइट पर आवेदन करते समय यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन नंबर (MJPRURN ID) एवं यूनिवर्सिटी फॉर्म का प्रिंटआउट अपलोड होना आवश्यक है |
                                
 
                                - 
                                    आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी प्रवेश नियम (Admission Rules) को पढ़ कर अपनी योग्यता को जांच ले एवं दिए गए आवश्यक निर्देशों / सूचनाओं के अनुसार आवेदन फॉर्म को भरें |
                                
 
                                - 
                                    आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर होना आवश्यक है | आवेदक के पास फोटो, हस्ताक्षर एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी भी होनी चाहिए |
                                
                             
                                - 
                                    आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार रहेगी :
                                    
                                        - 
                                            पार्ट - I (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) :  अभ्यर्थी को पाठ्यक्रम, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं आधार नंबर भर कर सबमिट करना होगा |
                                        
 
                                        - 
                                            ऑनलाइन फीस का भुगतान :  ऑनलाइन फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग,  डेबिट / क्रेडिट कार्ड, यू. पी. आई. या वॉलेट के माधयम से कर सकते है | ऑनलाइन फीस का भुगतान करने का विकल्प "Registration" करने के तुरंत बाद उपलब्ध होगा |
                                        
 
                                        - 
                                            पार्ट - II (एप्लीकेशन फॉर्म) :  आवेदन फॉर्म का विकल्प ऑनलाइन फीस का भुगतान करने के तुरंत बाद उपलब्ध होगा | अभ्यर्थी को व्यक्तिगत, पत्राचार, शैक्षणिक जानकारी एवं फोटो, हस्ताक्षर (10 KB to 100 KB) (.JPG Format) एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों (100 KB to 500 KB) (.JPG Format) (A4 Portrait) की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी | पार्ट - II (एप्लीकेशन फॉर्म) "Applicant Login" के माध्यम से भरना होगा |
                                        
                                         
                                        - 
                                            आवेदन फॉर्म का प्रिंट :  आवेदन फॉर्म का प्रिंट आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद उपलब्ध होगा | आवेदन फॉर्म का प्रिंट करने का विकल्प "Applicant Login" के माध्यम से होगा |
                                        
 
                                    
                                                                                            
		                    
                            
                                एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी और अपडेटस के लिए अभ्यर्थी निश्चित समय के अंतराल में बरेली कॉलेज, बरेली की वेबसाइट देखते रहें | ईमेल/एसएमएस के माध्यम से सूचना बरेली कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली एक अतिरिक्त सेवा है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश ईमेल/एसएमएस के माध्यम से कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है तो उसके लिए बरेली कॉलेज जिम्मेदार नहीं होगा।